खरगोन, भाषा पीटीआई। खरगोन जिले में रविवार को तेज हवाओं के बीच खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला गिरने से कम से कम दो आदिवासी महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि हादसे में कई अन्य लोगों को बचाया गया है. घटना उस वक्त हुई जब खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर छोटी भदवाली गांव में 6 महिलाएं और बच्चे कच्चे घर बनाने के लिए मिट्टी खोद रहे थे.
खदान धंसने से 2 की मौत:पुलिस निरीक्षक दिनेश चांगोड ने कहा, "सोनू बाई (32) और बाली बाई (40) की मिट्टी की खदान धंसने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं जो फंसी हुई थीं, उन्हें बच्चों द्वारा घटना की सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने बचा लिया. 32 और 40 साल की उम्र के दोनों मृतक विधायक केदार डाबर के दूर के रिश्तेदार थे, जो भगवानपुरा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. चांगोद ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है.