खरगोन।प्रशासन ने दंगा प्रभावित खरगोन जिले में कर्फ्यू में कुछ राहत दी है. आज बुधवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ढील रहेगी. इसके लिए मंगलवार को ही आदेश जारी कर दिये गए थे. हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेगा. राहत की बात है कि इस दौरान बैंकों और पोस्ट ऑफिसों को खोलने की भी अनुमति दी गई है. बैंक और पोस्ट ऑफिस 10 अप्रैल को हुई घटना के बाद से बंद थे. वहीं, छूट के दौरान वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
अधिकारियों ने किया दंगा ग्रस्त इलाकों का दौरा: रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद एसीएस राजेश राजोरा और एडीजीपी विपिन माहेश्वरी (ADGP Vipin Maheshwari) ने दंगा ग्रस्त इलाकों (Violence Affected Area) का दौरा किया. दौरे के बाद जिला कलेक्टर और एसपी को जरूरी निर्देश दिए. कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने दंगा ग्रस्त इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही शासन की तरफ से पीड़ितों को मिलने वाली एक करोड़ की राशि जल्द से जल्द वितरित करने के आदेश दिये हैं.
पीड़ितों को मकान बनाकर दिए जाएंगे: खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी (Collector Anugraha P) ने बताया कि सीएम की मंशा के अनुसार दंगा पीड़ितों को मकान बनाकर दिए जाएंगे. अभी सर्वे का कार्य चल रहा है, साथ ही रणनीति बनाई जा रही है. प्रशासन ने शांति समिति की बैठक ली है, जिसमें दोनों तरफ के प्रतिनिधियों की बातें सुनी गई हैं. एडीजीपी विपिन माहेश्वरी ने सभी से मिल-जुलकर रहने एवं शांति बनाये रखने को कहा है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.