मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में पेट्रोल पंप सहित आज से बाजार की सभी दुकानें खुलेंगी, 11 घंटे की कर्फ्यू में ढील - Madhya Pradesh news in Hindi

खरगोन शहर में बुधवार को प्रशासन ने कर्फ्यू में बड़ी राहत दी है. यहां सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक 11 घंटे कर्फ्यू में छूट रहेगी. इस दौरान सभी बाजार और सभी दुकानें खुलेंगी.(Khargoan Curfew Update)

Khargoan Curfew Update Petrol pump and all shops will open today
खरगोन में पेट्रोल पंप सहित आज से बाजार की सभी दुकानें खुलेंगी

By

Published : May 4, 2022, 11:33 AM IST

खरगोन। 10 अप्रैल को रामनवमी पर खरगोन मेंं हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कर्फ्यू में बड़ी राहत देने का फैसला किया है. आज यानी बुधवार से पेट्रोल पंप सहित सभी दुकानें खुलेंगी. मंगलवार 3 मई को ईद और परशुराम जयंती की वजह से पूरे जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा रहा.

कर्फ्यू में बड़ी राहत:खरगोन शहर में बुधवार को प्रशासन ने कर्फ्यू में बड़ी राहत दी है. यहां सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक 11 घंटे कर्फ्यू में छूट रहेगी. इस दौरान सभी बाजार और दुकानें भी खुलेंगी. बड़ी राहत की खबर ये है की शहर में 11 अप्रेल के बाद से बंद पेट्रोल पंप भी खुलेंगे. हालांकि, फिलहाल प्रशासन ने धार्मिक स्थल बंद रखने का फैसला जारी रखा है.

खरगोन में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक 11 घंटे कर्फ्यू में छूट रहेगी

एसडीएम मिलिन्द ढोके ने मीडिया को बताया कि-" शहर में मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती सहित अक्षया तृतीया का त्यौहार सभी धर्मों के लोगों ने घर पर ही मनाया. शहर में शांति व्यवस्था रही. खरगोन में सामान्य होते हालात को लेकर 11 घन्टे की दिन में छूट का निर्णय लिया गया है. रात्रिकालीन कर्फ्यू में फिलहाल छूट पर विचार नहीं हुआ है. जल्द स्थिती की समीक्षा करके निर्णय लिया जायेगा."

मंगलवार को त्यौहारों को लेकर प्रशासन सतर्क था. करीब 1,300 से अधिक का पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. इन्दौर कमिश्नर पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता ने पिछले दो दिनों से यहीं डेरा डाल रखा है. ईद और परशुराम जयंती पर पूर्ण कर्फ्यू, रामनवमी पर हिंसा के बाद से लगा है कर्फ्यू

यह है पूरा मामला:राम नवमी के अवसर पर चल समारोह में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे वहां भगदड़ मच गई थी. दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और बाद में एक गुमशादा व्यक्ति की लाश मिली जिसे बताया जा रहा है कि वो हिंसा में घायल हुआ था. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं, सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया है. (Ram navami Violence khargone) (khargone violence update)

ABOUT THE AUTHOR

...view details