मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लबालब हुए नदी-नाले, खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे पर थमे गाड़ियों के पहिए

भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. खरगोन में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, वहीं खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा.

नदी नाले उफान पर, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार

By

Published : Jul 31, 2019, 1:39 PM IST

खरगोन। जिले में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं. कुंदा नदी में बाढ़ आने के कारण खरगोन-अवरकच्छ मार्ग स्थित पुलिया पर डेढ़ से दो फीट ऊपर पानी बह रहा है. तेज बहाव के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं, वहीं एक बस चालक ने लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए पुलिया पार की. खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे स्थित बांधनी नदी में बाढ़ के कारण आवागमन ठप हो गया.


जिले भर में लगातार 14 घंटे से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. खरगोन शहर से 12 किलोमीटर दूर अवरकच्छ-खरगोन मार्ग पर कुंदा नदी में बाढ़ आने के कारण पुलिया पर से 1 से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. इस दौरान कुछ लोग तेज बहाव के बावजूद जान जोखिम में डालकर नदी को पैदल पार करते दिखे.

नदी-नाले उफान पर, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार


दोपहर बाद एक बस चालक ने उफनती नदी में बस उतार दी और यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए नदी पार की. वहीं ग्रामीणों को 15 किलोमीटर घूमकर गांव जाना पड़ रहा है. कुंदा में बाढ़ के कारण आसपास के 15 से 20 गांव प्रभावित हुए हैं. खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे पर सेगांव के पास बांधनी नदी में बाढ़ आने के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा.


बीते 8 दिनों से हो रही बारिश से जिले की नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी पार कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि लोगों के साथ साथ बस चालक भी लोगों की जान की परवाह किए बिना वाहन को उफनती नदी में उतार रहे हैं. वहीं प्रशासन ने इन्हें रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details