मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Lok Sabha ByPoll: कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, कहा- एक्टर और डायरेक्टर ही कर रहे काम - अरुण यादव

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के लिए प्रचार करने आए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कमलनाथ मुझे एक्टर और मोदी जी को डायरेक्टर कहते है. याद रखना ये एक्टर और डायरेक्टर ही किसानों के खाते में पैसे डाल रहे है.

CM Shivraj attacked Kamal Nath
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला

By

Published : Oct 21, 2021, 10:54 PM IST

खरगोन।मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा के ग्राम ढकलगाव में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ के एक्टर और डायरेक्टर वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डायरेक्टर मोदी जी किसान को 6 हजार रुपए दे रहे है, वहीं में एक्टर होकर 23 तारीख को किसानों के खातों में 4 हजार रुपए डालूंगा.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला

कमलनाथ पर बोला हमला

कमलनाथ के एक्टर-डायरेक्टर और जेब में नारियल रखकर चलने वाले बयान पर शिवराज सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ, तुम आचार संहिता का हवाला देते रहना, लेकिन ये एक्टर शिवराज 23 तारीख को किसानों के खाते में पैसा डालेगा. डायरेक्टर नरेंद्र मोदी किसानों को 6 हजार रुपए दे रहा है. सीएम ने कहा अरुण यादव पर तंज कसते हुए कहा कि डोकरियां, डोकरी कहने से काम नहीं चलेगा. काम करना पड़ेगा.

महिला आरक्षण पर शिवराज के दावों की हकीकत, कैबिनेट में सिर्फ 3 महिला मंत्री तो संगठन में महज 12 % भागीदारी

आगे ओंकारेश्वर में फोड़ूंगा नारियल

दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभाएं करने पहुंचे थे. छैगांव की सभा में शिवराज ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बने और विकास के लिए कहते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है. कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री क्यों बन गए थे. किसी ने आरती थोड़ी उतारी थी. कहते हैं कि मैं जेब में नारियल लेकर चलता हूं. विकास करूंगा तो नारियल तो फोड़ूंगा. आने वाले समय में ओंकारेश्वर में 550 मेगावट सोलर बिजली उत्पादन के लिए नारियल फोड़ूंगा.

महिलाओं के लिए only वुमन वाइन शॉप खोलने की तैयारी, वाइन फेस्टिवल भी मनाएगी सरकार

कांग्रेस के असंभव को मैंने किया संभव

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ मुझे एक्टर कहते है और मोदी जी को डायरेक्टर. यही एक्टर निमाड़ में पानी लेकर आया है. जब दिग्गी राजा मुख्यमंत्री थे, उन्हें राजनारायण सिंह अपने क्षेत्र में लेकर आए, जोर-शोर से स्वागत किया. जब राजनारायण ने पुनासा उ्दवहन सिंचाई की मांग रखी, तो दिग्गी राजा ने कहा, यह तो इम्पॉसिबल है. मैंने मुख्यमंत्री बनते ही इंदिरा सागर बांध का निरीक्षण किया, अफसरों को बुलाया और पाइप बिछाकर मोटर पंप से किसानों के खेतों में नर्मदा का पानी पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details