खंडवा।जिले के किसानों को प्याज रुला रहा है. प्याज के दाम नहीं मिलने से किसान इस कदर परेशान हो गए हैं कि उनके सामने प्याज को फेंकने के अलावा दूसरा चारा नहीं बचा है. किसानों ने नालों में प्याज फेंकी है तो कहीं पर प्याज को लोगों में बटवा दिया. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने खेत में ही प्याज पर हल चढ़ा दिए, क्योंकि जितनी लागत है, उससे कहीं ज्यादा खर्च उन्हें प्याज को निकालकर मंडी पहुंचाने में लगा है. वहीं, मुफ्त में प्याज मिलने पर लोग भी टूट पड़े और थेलियों में भर-भर कर ले ले गए.
प्याज का सही दाम न मिलने से किसान परेशानःबता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत बन गई. दरअसल बारिश की वजह से प्याज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. नौबत यह है कि किसान फसल को निकालने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. प्याज को खेत में ही सड़ा दे रहे हैं. वहीं वे किसान जिन्होंने खेतों से प्याज निकाल लिए है, उन्हें सही दाम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वह अधिक परेशान है. इसके चलते परेशान किसानों ने प्याज का भंडारा कर दिया और लोगों को मुफ्त में प्याज बांट दी.