खरगोन। जिले में वेब सीरीज "तांडव" फिल्म के फिल्मांकन के विरोध में करनी सेना ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोप लगाया कि निर्माता निर्देशक द्वारा बनाई गई वेब सीरीज "तांडव" में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाकर उपहास उड़ाया गया है. जो की सनातन धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने की कवायद है.
करणी सेना पहुंची कोतवाली थाना, जूता चलाने की चेतावनी
खरगोन जिले में अमेजन द्वारा बनाई गई वेब सीरीज तांडव के विरोध में करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया और कोतवाली थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की .
कोतवाली थाना पहुंची करणी सेना
इस मामले में करनी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह जादौन ने फिल्म निर्माता निर्देशक सहित कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने और दण्डात्मक कार्रवाई करके फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है. करनी सेना के सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब आवेदन निवेदन नहीं किया जाएगा और महेश्वर आकर फिल्म बनाने वालों पर जूते से वार किया जाएगा.