खरगोन।कोरोना को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं खरगोन के कुंदा तट स्थित कालिका मंदिर में 19 से 31 मार्च तक ताला लगाकर दर्शन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.
कोरोना से लड़ने के लिए खरगोन तैयार, जिला प्रशासन की अपील पर कालिका मंदिर हुआ बंद - Kalika temple Khargone
कोरोना का कहर दुनिया भर में बढ़ रहा है. इसी के चलते खरगोन के प्रसिद्ध कालिका मंदिर को बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में परेशानी बन चुका है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सजग है. इसी के चलते जिला प्रशासन की अपील पर मंदिरों को बंद किया गया है. कालिका मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिरों और सार्वजनिक क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है. साथ ही जिला प्रशासन ने भी अपील की है. इन्ही निर्देशों का पालन करते हुए मंदिरों को बंद किया गया है.
वहीं कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड ने इस पहल को लेकर कहा कि जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने को तैयार है. जिले में धारा 144 भी लगाई गई है. साथ ही इसमें प्रशासन से ज्यादा आमजनता की जागरूकता और सहयोग की जरुरत है.