खरगोन। इतिहास में अपराजेय योद्धा के रूप में स्थापित वीर सपूत पेशवा बाजीराव (प्रथम) की जयंती के अवसर पर उनके समाधि स्थल रावेरखेड़ी में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट शामिल हुए और पेशवा बाजीराव (प्रथम) प्रथम को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आशीर्वाद यात्रा पर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया खरगोन आए थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "आज इस पुण्य स्थली में आकर वे अपने आप को गौरान्वित अनुभव कर रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मेरा आना कठिन था, लेकिन मैं खुद को आने से नहीं रोक नहीं पाया." मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय वाजपेयी जी ने कहा था कि यह देश हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह मां का जीवित स्वरूप है. भारत मां ने अनेक वीरों को जन्म दिया है. बाजीराव पेशवा उन्हीं महान सपूतों में सिरमौर हैं.
बाजीराव पेशवा की समाधि का होगा जीर्णोद्धार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के साथ बैठक कर, इस वीर भूमि के जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण की पूरी रूपरेखा बनायी है. उन्होंने कहा कि यहां होने वाले सभी निर्माण कार्यों में मराठा शिल्पों का ही उपयोग किया जाएगा. यहां आने वाले पर्यटकों और मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आश्रय स्थल बनाया जाएगा.