मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जामनी नदी में अनियंत्रित होकर गिरी वैन, तीन लोगों की मौत - जामनी नदी अनियंत्रित होकर गिरी वैन

निवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला किसी तरह तैरकर बाहर निकली आई.

Van falls into Jamni river
जामनी नदी में गिरी वैन

By

Published : Jan 6, 2021, 1:48 PM IST

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में जामनी नदी के पुल से अनियंत्रित होकर एक वैन नदी में गिरी गई. कार में सवार दो लोगों की मौत, तीसरे की तलाश जारी है. जबकि कार में सवार महिला किसी तरह तैरकर बाहर निकली आई. कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग पति-पत्नी और दो बच्चे इलाज कराकर झांसी से वापिस अपने घर पृथ्वीपुर लौट रहे थे. इसी बीच देर रात उनकी वैन नदी में गिर गई. घटना की सूचना लगते ही मौके पर गोताखोरों सहित पुलिस पहुंची. रेस्क्यू कर दो शवों को बाहर निकाला, जबकि बेटे की तलाश अभी भी जारी है.

जामनी नदी में गिरी वैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details