खरगोन। जिले से गुजरने वाले खंडवा बड़ौदा राजमार्ग जुलवानिया नाके से जिला पंचायत तक सीवर लाइन की खुदाई चल रही है, जो आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी सड़क के किनारे ही पड़ी हुई है. ऐसे में लोगों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि मंगलवार को सड़क किनारे पड़ी मिट्टी की वजह से तकरीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर लगा एक किलोमीटर लंबा जाम - jam on Khandwa Baroda highway
खरगोन से होकर गुजरने वाले खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर औरंगपुरा के पास इन दिनों सीवर लाइन की खुदाई चल रही है, जो लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है. सीवर लाइन की खुदाई के कारण बड़ौदा राजमार्ग पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
सीवर लाइन खुदाई बनी लोगों के परेशानी का सबब
खरगोन जिले से गुजरने वाले खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर औरंगपुरा के एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसका का कारण नगर पालिका द्वारा सीवरेज लाइन की चल रही खुदाई है. खुदाई के बाद निकली मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया. जिससे कई दिनों से रहगीरों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. जाम फंसे रमेश पाटीदार ने बताया कि उन्होनें कई बार पुलिस को फोन कर जाम की जाम लगने की जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली.
Last Updated : Jun 24, 2020, 4:03 PM IST