खरगोन। जिले के अस्पतालों में NTPC के सहयोग से ऑक्सीजन के 250 बेड, ICU के 15 बेड बनाने को लेकर एनटीपीसी और CMHO रजनी डावर के बीच कलेक्टर की मौजूदगी में आरएमओ साइन हुए हैं. इस अवसर पर एनटीपीसी के अश्विन कुमार गोस्वामी ने बताया कि 2.23 करोड़ की लागत से जिले में बेड वार्ड बनाए जाने हैं.
NTPC के सहयोग से 2.3 करोड़ की लागत से बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, कलेक्टर की मौजूदगी में RMO साइन
जिले में NTPC के सहयोग से ऑक्सीजन के 250 बेड, ICU के 15 बेड बनाने को लेकर RMO साइन हुए हैं. NTPC के सहयोग से ICU का निर्माण हो रहा है, जिससे कोरोना के मरीजों को लाभ होगा. इससे पहले भी एनटीपीसी केंटिंग पीपीई किट के लिए जनहित में खर्च कर चुकी है.
खरगोन में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड
कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने कहा कि RMR के प्लांट को रोककर उसके फंड को डायवर्ट कर जिले में कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन वार्ड बनाने पर सहमति हुई है, जिसके लिए RMO साइन हुए हैं. NTPC के सहयोग से ICU का निर्माण हो रहा है, जिससे कोरोना के मरीजों को लाभ होगा. इससे पहले भी एनटीपीसी केंटिंग पीपीई किट के लिए जन हित में खर्च कर चुकी है.