मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कम्पनी की लापरवाही से 3 भैंसों की मौत, बड़ा हादसा टला - DEATH

खरगोन कोतवाली थाने के सांगवी में विनायक रेसिडेंसी और श्याम कॉलोनी के बीच बिजली का तार गलकर गिर जाने से 3 भैसों की इसकी चपेट में आकर मौत हो गई.

भैंसों की मौत

By

Published : Feb 5, 2019, 11:43 PM IST

खरगोन। जिला मुख्यालय पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा लापरवाही का एक मामला सामने आया है. कोतवाली थाने के सांगवी में विनायक रेसिडेंसी और श्याम कॉलोनी के बीच बिजली का तार गलकर गिर जाने से 3 भैसों की इसकी चपेट में आकर मौत हो गई.

दरअसल किसानों के खेतों तक पहुंचने वाली बिजली की लाइनों में ठेकेदार द्वारा पुराने तार डाले गए हैं. साथ ही इस लाइन पर दो कॉलोनियों का भार भी डाल दिया गया. जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसी कारण बिजली का तार गलने का मामला सामने आया है.

भैंसों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक घंटे पहले विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी तार जोड़कर गए थे. जिसके बाद बिजली की तार नहर में गिरी और तीन भैसों की मौत हो गई. बता दें कि इस नहर में अक्सर बच्चे नहाते हैं.

वहीं विनायक रेसिडेंसी के कैलाश ने बताया कि हमारी कॉलोनी के बगीचे में भी बिजली के तार टूट पड़े हैं. यहां अक्सर बच्चे खेलते रहते हैं. अगर आज यहां बच्चे खेल रहे होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. पांच दिन पहले तार टूटा था, तब सांप मर गए थे और आज भैंसें मर गई हैं. अगर किसी इंसान पर तार गिर गया, तो उसकी मौत का जिम्मेदार कौन होगा. इन घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details