मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधुनिक एक्सचेंज के सहारे आईपीएल पर लगा रहे थे करोड़ों का सट्टा, पूरे देश में था नेटवर्क, पुलिस ने दबोचा - आधुनिक एक्सचेंज के साथ सट्टा

खरगोन पुलिस ने सनावद में कार्रवाई कर करोड़ों रुपये का सट्टा चलाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह आधुनिक एक्सचेंज के साथ लैपटॉप अन्य संसाधनों के साथ सट्टा खिलवा रहे थे. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर सामग्री बरामद की है. यहां आईपीएल पर सट्टा खिलवाया जा रहा था. पुलिस ने रंगेहाथों सभी आरोपियों को धर दबोचा. ( Satta on IPL with modern exchange) ( police arrest 9 people in satta)

Satta on IPL with modern exchange
आधुनिक एक्सचेंज के सहारे सट्टा

By

Published : Mar 31, 2022, 8:19 PM IST

खरगोन। जिले के सनावद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टा खिलाने गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही सट्टे का खेल भी शुरू हो जाता है. इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर थी. इस दौरान जिले के सनावद थाना पुलिस द्वारा एक किराए के मकान में कुछ लोग 25 मोबाइल द्वारा 2 मिनी एक्सचेंज के माध्यम से करोड़ों रुपए का सट्टा खिलवाने वाले गिरोह को धर दबोचा गया.

कोलकाता -बेंगलुरू के बीच टी-20 मैच पर लग रहा था सट्टा :पुलिस ने बताया कि कोलकाता -बेंगलुरू के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान ये कार्रवाई की गई. क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 1 करोड़ 30 लाख का हिसाब-किताब मिला है. मध्‍यप्रदेश सहित महाराष्‍ट्र, गुजरात आदि राज्‍यों में इनका नेटवर्क फैला हुआ था. चाईना कम्‍पनी के अटेचीनुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स (मिनी एक्सचेंज) के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे थे. पुलिस ने 4 लैपटॉप सहित 50 से अधिक मोबाइल जब्त किए. जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 06 लाख रुपये बताई गई है.

मुखिबर की सूचना पर छापा : IPL का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सटोरिये भी सक्रिय हो जाते हैं, जो कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच देकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते हैं. इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने सभी थानों को सतर्क कर दिया था. खरगोन पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी ने अति. पुलिस अधीक्षक डॉ.नीरज चौरसिया के निर्देशन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था. मुखिबर से सूचना मिली थी कि चाइना कम्‍यूनिकेशन (मिनी एक्सचेंज) तथा अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के माध्‍यम से क्रिकेट का सट्टा संचालित हो रहा है.

आतंकी कनेक्शन की संभावना: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद को पकड़ने जबलपुर पहुंची केरल पुलिस

एसपी ने गठित की थी पुलिस टीम: इसके बाद बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सनावाद क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल पर सट्टा खिलवा रहे हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर भेजी. मुखबिर के बताये स्थान अश्विन दुबे के मकान के प्रथम एवं द्वितीय तल पर घेराबंदी कर दबिश दी गई. पुलिस टीम ने अश्विन दुबे के घर में जाकर देखा तो 9 व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर मोबाइल से लगातार कॉल ले रहे थे. पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामग्री सहित हिसाब- किताब की डायरी आदि सामान मिला.

ये हैं आरोपी हुए गिरफ्तार : पुलिस ने विशाल पिता प्रह्लाद चंदानी, राजेश पिता नरेंद्र सिंह जुनेजा, जयंत पिता राजेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण पिता मुरलीधर पाटील, गौरव पिता गोविंददास मुद्दा, सुशील पिता नारायण राठोर, आयुष पिता नवल अग्रवाल, आशीष पिता जुगल किशोर, सुनील पिता हजारी लाल साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 4 लैपटॉप, 1 एलईडी टीवी,14 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 50 से अधिक की-पैड मोबाइल. 02 वाईफ़ाई डोंगल, 2 टैबलेट, वॉयस रिकॉर्डर, सेटटॉप बॉक्स, 02 चाईना कम्‍पनी के अटेचीनुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स (मिनी एक्सचेंज) आदि सामग्री बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details