खरगोन। इंश्योरेंस कंपनियों में चोरी करने वाले अतंरार्जीय गिरोह को बड़वाह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना बीमा कंपनी से नाराज था, जिसके कारण आरोपी ने गिरोह बनाकर बीमा कंपनियों को लूटना शुरू कर दिया.
बीमा कंपनी ने नहीं दी बीमा राशि, गिरोह बनाकर लूट ली बीमा कंपनी
पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफिस में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. नकबजनी गिरोह के मुख्य सरगना को बीमा कंपनी ने राशि लैप्स कर दी थी. जिससे नाराज होकर आरोपी ने एक गिरोह बनाया और इंश्योरेंस कंपनियों के आदेशों को टारगेट बनाकर वारदातों को अंजाम देता था.
कोरोना काल में बीमा कंपनियों की खुली लूट, 40 फीसदी तक बढ़ाया टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम
- बीमा कंपनी से नाराज होकर बनाया गिरोह
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की घटना करने वाले राजस्थान से आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर बसों और अन्य साधनों से वापस भाग जाते थे. लगातार प्रयास करने पर बड़वाह थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम गठीत कर चोरी करने वाले गिरोह को पकडा है. पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि खंडवा, उज्जैन, मंदसौर, नीमच और बुरहानपुर सहीत अन्य जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी राजेश माली को बीमा कंपनी ने 1989 में इंशोरेंस की राशि लैप्स होने से नाराज होकर गिरोह बनाया था. यह गिरोह केवल बीमा कंपनियों को टारगेट कर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया करता था.