इंदौर/खरगोन।संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्ध युवकों को देखा गया. पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा गया तो उनके पास से धारदार हथियार बरामद हुए हैं. जिस मोटरसाइकिल पर युवक सवार थे, उसका नंबर भी गलत था. पकड़ाए युवकों से पूछताछ में उनके नाम साकिर और सद्दाम नाम सामने आए हैं, जोकि ड्राइवरी का काम करना बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है कि वह हथियार लेकर की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे तो वही उनके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस जांच कर रही है.
आरोपियों से पूछताछ :थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. कई लोगों की धरपकड़ भी की जा रही है. कुछ दिन पहले भी इंदौर पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए थे. ऊपर से हर थाने को सख्त निर्देश हैं कि विदेशी मेहमान शहर में आ रहे हैं. इसके मद्देनजर शहर के हर चौराहों पर सख्ती से नजर रखी जाए. इस दौरान पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के कई लोगों को पकड़ा है.