मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन : इंदौर संभाग के कमिश्नर ने निसर्ग तूफान को लेकर जारी किया अलर्ट - खरगोन में निसर्ग तूफान का अलर्ट

निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश के खरगोन सहित कई जिलों में देखने को मिल सकता है. जिसे लेकर इंदौर संभाग के कमिश्नर ने खरगोन कलेक्टर के साथ-साथ इंदौर संभाग के कलेक्टरों को अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही मंडियों में अनाज को गोदामों में रखने के आदेश दिए हैं.

Commissioner of Indore division issued an alert about the nisarg storm
इंदौर कमिश्नर ने निसर्ग तूफान को लेकर किया अलर्ट जारी

By

Published : Jun 3, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:04 PM IST

खरगोन। महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले निसर्ग चक्रवाती तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी पड़ सकता है. जिसे लेकर इंदौर संभाग के कमिश्नर ने खरगोन कलेक्टर के साथ-साथ इंदौर संभाग के कलेक्टरों को अलर्ट जारी कर दिया है.

दरअसल इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड सहित इंदौर संभाग के कलेक्टरों को आदेश जारी कर जिले में आवश्यकता पड़ने पर मुनादी करने और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सचेत करने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने भी लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, साथ ही मंडियों में अनाज को गोदामों में रखने और डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट, राजस्व अधिकारी, पुलिस प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों को मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि मंगलवार देर रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है जो बुधवार को भी जारी रही. जिले भर में आंधी के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. वहीं अचानक आए मौसम के बदलाव से लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में आंधी और बारिश की संभावना है. निसर्ग चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने सोशल मीडिया पर के माध्यम से किसानों से फसल की रक्षा करने की अपील की है. साथ ही जिले में हवा आंधी बिजली गिरने से सम्बंधित मुनादी कर लोगों को घर मे रहने के साथ-साथ किसानों की फसल को गिरने से बचाने और तूफान से प्रभावित होने वाले जैसे पेड़, बिजली के पोल आदि से दूर रहने की अपील की.

विभागों को भी किया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र और गुजरात की ओर से टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी रहेगा. जहां 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही कहीं-कहीं पर 10 से 12 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है, अपर कलेक्टर एमएल कनेल ने कहा कि इस संबंध में इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details