खंडवा। इंदौर-अकाेला रेलवे लाइन को ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर अचानक धंस गया. इस ट्रैक से करीब एक घंटे पहले ही पटरियों को लेकर इंजन गुजरा था. करीब 100 मीटर तक ट्रैक धंसने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप है. इस घटना से कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरह से लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि इसी ट्रैक पर कुछ दुर आगे गुड़ीखेड़ा और विश्रामपुर फाटे के पास मालगाड़ी खड़ी है. गनीमत रही की मालगाड़ी गुजरने से पहले ही यह हादसा हो गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी.
तैयार ट्रैक में क्या खामी: अकोलो रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है. खंडवा से बुरहानपुर के बीच ट्रैक का काम चल रहा है. लोगों को इस ट्रैक को लेकर बड़ी आशा और उम्मीद है लेकिन शुक्रवार को उनकी उम्मीद को बड़ा झटका लग गया. टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर पिछले कुछ दिनों से पटरियां बिछाई गई थी बेस तैयार कर पटरियों को बिछाने के बाद सिमेंट के सेफ्टी वाल भी लगा दिए गए थे.