खरगोन। खरगोन जिले के बडवाह से गुजरने वाले 203 किमी लंबे इंदौर-इच्छापुर हाईवे मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने की मांग की है.
गड्ढों में तब्दील हुआ इंदौर-इच्छापुर हाइवे, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं - इंदौर-इच्छापुर हाईवे मार्ग
खरगोन जिले के इंदौर-इच्छापुर हाइवे बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है. जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने जल्द ही हाईवे मार्ग का निर्माण शुरू कर फोरलेन में बदलने की मांग की है.
इंदौर-इच्छापुर हाइवे
किलर हाईवे के नाम से मशहूर इंदौर-ईच्छापुर हाईवे राजमार्ग की दुर्दशा हो गई है. बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील राजमार्ग का डामर पिघलकर अनेक स्थानों पर टीलों का रूप धारण कर चुका है. जहां निरंतर घटित हो रही भयावह दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है.क्षेत्रवासियों ने जल्द दुरुस्त कर मार्ग को फोर-लेन में बदलने का कार्य आरंभ कराने की मांग की है. कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा.