खरगोन।आजादी के बाद से ही स्वतंत्रता दिवस का जश्न डीआरपी लाइन में मनाया जाता रहा है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर इस बार कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश शासन ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस का पर्व डीआरपी लाइन के स्थान पर कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में मनाया जाएगा.
इस साल DRP लाइन में नहीं दिखेगा आजादी का जश्न, सरकार ने जारी किया ये आदेश - खरगोन समाचार
मध्यप्रदेश शासन ने एक इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस का पर्व डीआरपी लाइन में न मनाकर कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में मनाने का आदेश दिया है.
![इस साल DRP लाइन में नहीं दिखेगा आजादी का जश्न, सरकार ने जारी किया ये आदेश Independence program to be held in Collectorate premises instead of DRP line](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8365893-256-8365893-1597055588637.jpg)
कलेक्ट्रेट में होगा आजादी का कार्यक्रम
शासन के आदेश का समर्थन करते हुए खरगोन विधायक रवि जोशी ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं. शासकीय कार्यालयों में एक तिहाई कर्मचारी आ रहे हैं. इसलिए पर्सनल तौर पर इस आदेश का समर्थन करता हूं. लिहाजा, आजादी पर्व का कार्यक्रम कार्यालय में मनाया जाए.