खरगोन।कॉटन व्यापारी मंजीत सिंह चावला के ठिकानों पर इनकम टैक्स की सर्वे टीम ने छापामार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई बिस्टान रोड़ स्थित कपास जिनिंग फैक्ट्री पर की गई है. आयकर विभाग के अधिकारी फैक्ट्री के सभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
खरगोन के कॉटन व्यापारी मंजीत सिंह चावला के ठिकानों पर आईटी की रेड - Trader Manjit Singh
खरगोन में कॉटन व्यापारी मंजीत सिंह चावला के ठिकानों पर इनकम टैक्स की सर्वे टीम ने छापामार कार्रवाई की है, मंजीत की कपास जिनिंग फैक्ट्री के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.
व्यापारी मंजीत सिंह
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने चावला के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है, इस दौरान फैक्ट्री से मिले तमाम दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. आयकर विभाग की इस कर्रवाई में कर चोरी के बड़े मामले का खुलासा हो सकता है. मंजीत सिंह चावला का नाम खरगोन के बड़े कारोबारियों में शुमार है.