मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्यार का 'अशुभ' योग! इस वेलेंटाइन संभल कर करें मोहब्बत का इजहार - Khargone

सनातन धर्म में प्रेम के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति में हर एक के प्यार का अलग दिन निर्धारित है. ऐसा ही एक दिन है वेलेंटाइन डे, लेकिन इस साल वेलेंटाइन-डे पर अशुभ संयोग बन रहा है, जिससे इसे न मनाने की सलाह दी गई है.

Khargone
वेलेंटाइन डे

By

Published : Feb 9, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 10:52 PM IST

खरगोन। भारत देश माता-पिता, बच्चे, पति-पत्नी को पूरे साल प्रेम और सम्मान देने की बात कहता है पर आज के युग मे पाश्चात्य संस्कृति युवाओं पर हावी हो रही है. ऐसा में विदेशों में मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे भारत में भी प्रचलित हो गया है. 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वेलेंटाइन डे पर इस साल किस तरह के योग बना रहा है ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष डॉ बसन्त सोनी से मुलाकात की.

वेलेंटाइन-डे को लेकर ज्योतिष डॉ बसन्त सोनी ने इटीवी से चर्चा करते हुए बताया कि 'सनातन धर्म मे माता-पिता, पति-पत्नी सभी के लिए पूरे वर्ष में हर दिन सम्मान और प्यार का दिन माना जाता है. पर पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार अब भारत में अलग-अलग डे मनाने लगे. उन्होंने बताया कि इस साल 14 फरवरी को युवाओं द्वारा मनाए जा रहे वेलेंटाइन-डे पर अशुभ योग बन रहा है. जिससे युवाओं को बचने की सलाह दी है.

वेलेंटाइन डे पर अशुभ संयोग

वेलेंटाइन-डे पर धोखा खाने के योग

ज्योतिष डॉ बसन्त सोनी ने बताया कि इस वर्ष सूर्य, चन्द्रमा और राहु के ग्रहण योग के कारण युवकों को प्यार में धोखा खाने के योग बन रहे है. इस वर्ष 14 फरवरी को लोग सावधान रहें किसी भी प्रकार के प्यार के इजहार व इकरार करने से बचे.

सूर्य के साथ चन्द्रमा, 12वें भाव मे राहु दिलाएगा धोखा

ज्योतिष सोनी ने बताया की 14 फरवरी की कुंडली कुम्भ राशि की बन रही है. जिसमें सूर्य, चन्द्रमा की युति व 12वें भाव में केतु होने से ग्रहण योग भी बन रहा है, जो परेशानियां बढ़ाएंगे जिससे प्रेमी वेलेंटाइन-डे मनाने से परहेज करें.

बुध, गुरु, शुक्र, शनि चलाएंगे चक्कर

डॉ सोनी के अनुसार कुंडली में बुध, गुरु, शुक्र, शनि चारों गृहों कि उपस्थिति भी प्रेमियों को भटकाने का योग बना रहे हैं.

नौ माह बाद तक रहेगा इसका असर

डॉ सोनी ने बताया कि जो ग्रहण रूपी योग बन रहे है उसका असर 9 माह तक रहेगा. 14 नवम्बर को वृश्चिक लग्न की कुण्डली बन रही है. वृश्चिक लग्न की कुंडली में राहु एवम सप्तम भाव में केतु और 12वें भाव मे सूर्य, बुध और मंगल तीन ग्रह परस्पर विरोध कर रहे है. अभी जो माता गर्भ धारण करेगी उसकी होने वाली संतान मानसिक तौर पर परेशान रहेगी.

इस बार के वेलेन्टाइन-डे को डॉ सोनी ने किसी भी तरह से उपयुक्त न बताते हुए नहीं मनाने की बात कही है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details