खरगोन।जिले के भगवानपुरा में वनाधिकार उत्सव का शुभारंभ हुआ. जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान 124 वनवासियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केदार डावर रहे जबकि अध्यक्षता कलेक्टर अनुग्रह पी ने की.
खरगोनः भगवानपुरा में मनाया गया वनाधिकार उत्सव - Joy in trible
खरगोन जिले भगवानपुरा में वनाधिकार उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस दौरान जिले के 124 वनवासियों को उनके कब्जे की जमीन का पट्टा बांटा गया.
पट्टा मिलने से वनवासियों में खुशी का माहौल है. हितग्राही गठिया खरते ने बताया कि पट्टा नहीं होने से उन्हें कई तरह की समस्याएं होती थीं. लेकिन अब पट्टा मिलने से वे काफी खुश हैं. पहले पट्टा लेने के लिए कार्रवाई की गई थी लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी थी, इसलिए पट्टा नही मिल पाया था. ऐसे में उन्होंने दस्तावेजों को दुरस्त किया, जिसके बाद अब उन्हें पट्टा मिल गया है.
वहीं क्षेत्रीय विधायक केदार डावर ने कहा कि वर्ष 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत वन भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों को पट्टे के अधिकार देने की बात की गई थी. लेकिन लंबा समय होने के बाद भी किसानों को पट्टा नहीं मिल पाया था. ऐसे में उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिलता था. अब उन्हें पट्टा दे दिया गया है. जिससे उन्हें काफी सहूलियत हुई है. उन्होंने बताया कि आज 124 लोगों को वनाधिकार पत्र वितरित किए गए है, वहीं अभी दो हजार से अधिक लोगों को वनाधिकार पत्र लंबित हैं, जिन्हे जल्द ही बनवाकर किसानों को प्रदान किए जाएंगे.