खरगोन।जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए काकड़दा थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. थाना प्रभारी ने एक्सिडेंट की लापता FIR को ज्ञात करने के बदले 20 हजार की रिश्वत की मांगी थी.
गिरफ्त में रिश्वतखोर थाना प्रभारी, लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रु. लेते पकड़ा - खरगोन
खरगोन में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए काकड़दा थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
दरअसल आवेदक कन्हैया लाल जिराती के बड़े पिताजी के पुत्र दीपक की एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. एक्सिडेंट की एफआईआर 2 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के नाम से काकड़दा चौकी में दर्ज हुई थी.वहीं एक्सिडेंट करने वाले वाहन का पता चल जाने से उसे ज्ञात के नाम से करवाना था. जिसके लिए थाना प्रभारी काकड़दा द्वारा आवेदक कन्हैयालाल से 20 बीस रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद आवेदक से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश दांगी को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप किया गया.