खरगोन।जिले की कृषि उपज मंडी में लागू मॉडल एक्ट के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. किसानों को मंडी में लगे एक ही काटें पर तोल करवाने के लिए किसानों पर व्यापारियों द्वारा दबाव डाला जा रहा है. वहीं मंडी में लगे दो तोल कांटों में किसानों द्वारा तुलाई करवाने पर 20 किलो का अंतर सामने आ रहा है.
खरगोन में मॉडल एक्ट के दुष्परिणाम आने लगे सामने, व्यापारियों के तय कांटे पर अनाज तुलवाना किसानों की मजबूरी - Model Act implemented in Agricultural Produce Market
खरगोन कृषि उपज मंडी में किसान व्यापारियों के तय कांटे पर अनाज तुलवाने के लिए मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि वहां दो तराजू हैं बावजूद इसके एक ही तराजू पर तौल कराई जाती है, जिसमें 20 किलो कम वजन आता है.
मॉडल एक्ट के दुष्परिणाम
ये भी पढ़ें-जीतू पटवारी के बयानों से बीजेपी नाराज, सद्बुद्धि के लिए भाजयुमो ने किया यज्ञ
वहीं मंडी सचिव रामवीर किरार ने व्यापारियों का पक्ष लेते हुए किसानों पर ही दोषारोपण करते हुए कहा कि किसान अपनी मर्जी से वहां तुलाई करवा रहे हैं. खाली वाहन का वजन बराबर है. भरे वाहन में थोड़ा अंतर है. जिस कांटे पर अंतर आया है, वह कांटा 30 एमटी का है और दूसरा कांटा 60 एमटी का है. कांटे की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.