मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग-अलग जगहों से 4 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

आबकारी विभाग ने अगल-अलग जगहों से चार लाख से ज्यादा की शराब जब्त की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पढ़िए पूरी खबर....

khargone
खरगोन

By

Published : Jul 13, 2020, 1:53 AM IST

खरगोन। आबकारी विभाग ने 4 लाख 35 हजार रुपए की अवैध कच्ची शराब जब्त की है. अलग-अलग स्थानों से शराब जब्त की गई है. इससे पहले आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत जिले में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है.

4 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

इसके बाद भी अवैध शराब का परिवहन और निर्माण का काम जारी है. ऐसे में सूचना मिलने पर अलग- अलगजगहों से पुलिस ने कच्ची शराब जब्त की है. शराब महुए को सड़ाकर बनाई जा रही थी. मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारियों ने शराब बनाने के समान को नष्ट किया.

कलेक्टर गोपाल चंद डाड और आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. चार टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर हुई इस कार्रवाई से रेत माफियों के बीच हड़ंकप मचा हुआ है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. 120 लीटर शराब जब्त की गई है, जबकि 8500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है. शराब और समाग्री की कीमत कुल 4 लाख 37 हजार रुपए बताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details