मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत

तीन तलाक से पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने शिकायत में कहा कि पति ने तीन बार तलाक कहकर मुझे मायके छोड दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने दूसरी महिला के लिए तलाक दिया है.

triple talaq case in khargone
खरगोन में तीन तलाक का मामला

By

Published : Aug 12, 2021, 10:57 PM IST

खरगोन। जिले में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. महिला पति द्वारा तीन तलाक देने की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची. महिला ने बताया कि पति ने उसके साथ दहेज ना देने के चलते मारपीट की. साथ ही पति ने तीन तलाक दिया और बच्चे को भी ले गया. महिला ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौप उचित कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल खरगोन जिले के ग्राम बरुड में रहने वाली है पीड़िता का निकाह इंदौर खजराना निवासी पति वसीम पटेल से छह वर्ष पहले हुआ था. महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष मारपीट करके दहेज की मांग करते थे. पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर मायके छोड़ दिया. महिला अपने परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

पोरबंदर में सौराष्ट्र सीमेंट कारखाने की चिमनी गिरी, 7 मजदूरों के मरने की आशंका

बच्चों को भी महिला के पास से ले गया पति

पीड़ित महिला ने एएसपी को बताया कि पति ने तीन तलाक देकर बच्चों को छीनकर ले गया. पीड़िता ने अपने पति वसीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है. जिसके कारण वसीम ने तलाक तलाक तलाक कह कर छोड़ दिया.

आरोपी के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई

महिला की शिकायत को देखते हुए महिला थाने को जांच भेजकर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए है. जांच के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

नीरज चौरसिया , एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details