खरगोन। जिले में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. महिला पति द्वारा तीन तलाक देने की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची. महिला ने बताया कि पति ने उसके साथ दहेज ना देने के चलते मारपीट की. साथ ही पति ने तीन तलाक दिया और बच्चे को भी ले गया. महिला ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौप उचित कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल खरगोन जिले के ग्राम बरुड में रहने वाली है पीड़िता का निकाह इंदौर खजराना निवासी पति वसीम पटेल से छह वर्ष पहले हुआ था. महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष मारपीट करके दहेज की मांग करते थे. पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर मायके छोड़ दिया. महिला अपने परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
पोरबंदर में सौराष्ट्र सीमेंट कारखाने की चिमनी गिरी, 7 मजदूरों के मरने की आशंका
बच्चों को भी महिला के पास से ले गया पति