मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक हुई बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल अनाज - hundreds of tons wheat wet in heavy rain

खरगोन में सोमवार देर रात से हो रही बारिश मंगलवार को भी जारी रही. इस बारिश में सैकड़ों टन अनाज भीग गया.

Wheat kept spoiled in the market due to rain
बारिश में भीगा गेहूं

By

Published : Jun 3, 2020, 7:39 PM IST

खरगोन। सेगांव में बेमौसम अचानक हुई बारिश ने क्षेत्र में भारी नुकसान किया है, जहां सैकड़ों क्विंटल अनाज मंडी में बारिश में भीगकर खराब हो गया, वहीं आसपास के क्षेत्रों में नाले भरे होने की वजह से लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया. खरगोन में सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही. देर रात बारिश ने कहर बरपाया और सेगांव मंडी में व्यापारियों के रखे लगभग 500 क्विंटल गेहूं भीगकर खराब हो गया.

बारिश में भीगा गेहूं

मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों का अनाज मंडी में रखा था, बारिश की कोई ऐसी संभावना निकट में नहीं थी. रात में अचानक बारिश होने लगी और कुछ समझ पाते, इसके पहले ही मंडी में रखा गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि, मंडी में ही समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा चना बारिश से बच गया.

मातेश्वरी संस्था के प्रबंधक मनोज यादव ने बताया कि सोमवार को एक हजार क्विंटल से भी ज्यादा चना मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था, उसमें से आधे से ज्यादा चना भेज दिया गया था, लगभग 500 क्विंटल चना अभी भी मंडी में रखा हुआ था. जिसे बारिश के आसार देखते चने की बोरियों को ढक दिया गया था, जिससे ज्यादातर चना भीगने से बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details