खरगोन। देर रात एक होटल अचानक नाले में धंस गई. इस बात का पता उस समय चला, जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने गया. इस दुकान का निर्माण नगर पालिका प्रशासन ने करवाया था.
होटल नाले में धंसी, प्रशासन ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन - तालाब चौक इलाके
खरगोन के तालाब चौक इलाके में एक दुकान नाले में धंस गई, इससे दुकानदार को करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया. वहीं प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
शहर के तालाब चौक इलाके में नगर पालिका प्रशासन ने नाले पर दुकानों का निर्माण कराया था और 30 वर्ष की लीज पर दुकानें वितरित की गईं. इसी में से एक दुकान का मालिक जब अपना होटल खोलने पहुंचा, तो दुकान का सामान नाले में पड़ा हुआ था.
दुकान मालिक महेश पाल ने बताया कि दुकान धंसने से करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया है. नगर पालिका अधिकारी प्रकाश चित्ते ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.