खरगोन। मध्य प्रदेश का खरगोन जिला दुनिया के सबसे गर्म क्षेत्र में से एक बन गया है. खरगोन में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. खरगोन में झुलसा देनी वाली गर्मी से लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं डॉक्टर लोगों को ठंडी चीजे लेने की सलाह दे रहे हैं ताकि चिलचिलाती धूप से बचा जा सके.
उफ ये गर्मी कितना तड़पाएगी:खरगोन में 47 डिग्री पहुंचा पारा, चिलचिलाती धूप से लोग हलाकान - tremendous heat
खरगोन में 47 डिग्री पहुंचते ही कूलर जवाब दे गए है. जिले में भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. डॉक्टर लोगों को चिलचिलाती धूप में नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं.
खरगोनवासी इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहे है. आज खरगोन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जो विश्व का सबसे गर्म दिन है. भरी धूप के कारण लोग दोपहर में निकलने से कतरा रहे हैं. स्थानीय निवासी प्रवीण पाल ने बताया कि लोग गर्मी से त्रस्त है. घर से निकलने से ठंडा पानी पीकर निकल रहे है. लोग इस समय जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकल रहे हैं.
डॉ.गोविंद गुप्ता ने बताया कि खरगोन में गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से लोगों को बहुत सारी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. डॉक्टर का कहना है कि लोगों को बाहर निकलने से पहले ठंडा पीना चाहिए जिससे शरीर में पानी की मात्रा का स्तर बना रहा है. लोग अपने घर से निकलने से पहले अपने शरीर को पूरी तरह से ढंककर निकले.