खरगोन।जिले में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बड़वाव शहर में जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मुख्य बाजार में पानी भरने से लोग के वाहन सड़कों पर फंस गए.
खरगोनः बड़वाह में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त
खरगोन जिले के बड़वाह में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शहर की कालोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खरगोन न्यूज
खण्डवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड विवेकानंद व सरस्वती नगर में सबसे ज्यादा पानी भरने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाउसिंग बोर्ड की वर्षों से ड्रेनेज लाइन बंद हो गयी. जिससे पूरी कालोनी में पानी भर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं. लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं देते जिससे उन्हें हर साल बारिश में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.