मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तुलावटी हम्मालों ने मंडी सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप, सौंपा ज्ञापन

मंडी सचिव ने मनमानी कर नए हम्मालों को काम पर रख लिया है, जिसका मंडी के तुलावटी हम्मालों ने विरोध जताया है.

submitted memorandum
ज्ञापन सौंपा

By

Published : Aug 17, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:36 PM IST

खरगोन। जिले के मंडी सचिव पर तुलावटी हम्मालों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा है. हम्मालों ने कहा कि प्रदेश की सभी मंडियों में तुलावटी हम्माल काम कर रहे हैं. मंडी सचिव को पात्रता नहीं होने के बावजूद मीटिंग लेकर हम्मालों को काम पर रख लिया है और तुलावटियों को बाहर कर दिया गया है. मंडी तुलावट संघ के अध्यक्ष भारत रघुवंशी ने कहा कि हमारा प्रदेश दुर्भाग्य पूर्ण दौर से गुजर रहा है.

ज्ञापन सौंपा

बीजेपी सरकार एक ओर लोकतंत्र स्थापित करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर उसने ढोंगतंत्र अपना रखा है. वे पिछले 50 दिनों से धरने पर बैठे हैं और कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं. सरकार ने जो रोजगार तुलावटियों से छीना है, उसी की ही मांग की जा रही है. संघ अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अब तक कई आवेदन दिए, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है.

उन्होंने मांग की है कि या तो उन्हें इच्छा मृत्यु दे दें या मांगों को पूरा करें. अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक उन्हें आश्वासन ही मिला है, इसके अलावा उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकला है. संघ अध्यक्ष ने कहा कि मंडी सचिव बैठकें ले रहे हैं, जबकि नियम के मुताबिक उन्हें इसका कोई अधिकार नही है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details