खरगोन। बॉलिवुड अभिनेता गोविंदा खरगोन में आयोजित नवग्रह महोत्सव में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के गानों पर डांस और गीत गाकर लोगों के दिलों में 90 के दशक की यादें ताजा कर दी. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड हो रहा है, ये अच्छी बात है. फिल्म दिल से निकली हुई आवाज है, इसमें मध्यप्रदेश साथ आ जाए तो ये शुभ है.
गोविंदा का डांस देख ताजा हुईं 90 के दशक की यादें - etv bharat
अभिनेता गोविंदा बुधवार को खरगोन में आयोजित नवग्रह महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उनका डांस देख और गीत सुन लोग उनके कायल हो गए.
![गोविंदा का डांस देख ताजा हुईं 90 के दशक की यादें govinda-arrived-in-khargone-to-attend-the-navagraha-festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6127822-thumbnail-3x2-img.jpg)
नवग्रह महोत्सव में शामिल होने खरगोन पहुंचे गोविंदा
नवग्रह महोत्सव में शामिल होने खरगोन पहुंचे गोविंदा
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अनपढ़ था, फिल्मों में क्या होता है, कैसे होता है, मुझे पता नहीं था. मां-बाप के आशीर्वाद और आप लोगों के प्यार से मुझे ये मुकाम मिला है. वहीं स्वच्छता को लेकर उन्होंने कहा कि स्वच्छता में नंबर 1-2 नहीं होता है, स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ होना जरूरी है.
Last Updated : Feb 19, 2020, 6:35 PM IST