खरगोन। खरगोन में लुप्त हो रहे पौधों को बचाने के लिए अच्छी पहल की गई है. शासकीय कन्या महाविद्यालय में लुप्त हो रहे प्रजााति के पौधे लगाए गए. इतना ही नहीं लुप्त हो रहे पौधों की प्रजातियों को बचाने के लिए छात्राओं और शिक्षकों ने महाविद्यालय परिसर में वाटिका का निर्माण किया.
छात्राओं की अच्छी पहल, लुप्त हो रही प्रजाति के लगाए पौधे, बनाई वाटिका
खरगोन के शासकीय कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया. जिसमें मुख्य रुप से लुप्त होते प्रजातियों के पौधे लगाए गए.
खरगोन लुप्त होती प्रजातियों को संजोने के प्रयास
वाटिका के निर्माण और पौधारोपण के काम में वनस्पति विज्ञान की छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिसासा लिया. वाटिका में लुप्त प्रजातियों के पौधो के साथ औषधि के भी पौधे लगाए गए.
पौधारोपण पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस वाटिका से छात्राएं किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल रुप से भी विभिन्न वनस्पतियों का ज्ञान ले सकेंगे.
Last Updated : Aug 6, 2019, 8:32 PM IST