पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू - committed suicide
खरगोन जिले के भीकनगांव में एक युवती ने अज्ञात कारणों के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश
खरगोन। जिले के भीकनगांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दरअसल जिले के भीकनगांव में एक खेत मे युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली. थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया कि पेड़ पर अपने ही दुपट्टे से लड़की ने फांसी लगा ली है. फांसी लगाने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही.