मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: नीली रंग के कपड़े नहीं मिलने पर किया आत्मदाह - Khargone

मनपसंद कपड़े नहीं दिलाने से नाराज नाबालिग ने खुद को आग लगाकर जान दे दी. नाबालिग बस इस बात से नाराज थी कि पिता ने उसे नीली रंग की (dress) नहीं दिलाई.

girl-self-immolates-for-not-getting-favorite-dress
मनपसन्द ड्रेस नहीं मिलने पर किया आत्मदाह

By

Published : Jun 10, 2021, 10:54 PM IST

खरगोन।जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र में मनपसंद कपड़े नहीं दिलाने से नाराज नाबालिग ने आत्मदाह कर लिया. ड्रेस न दिलाने से नाराज नाबालिग लड़की ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. झुलसी नाबालिग को अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

ड्रेस न दिलाने पर 13 वर्षीय नाबालिग ने किया आत्मदाह


खरगोन जिले बलवाड़ा थाना क्षेत्र में मोरीपुरा में मनपसंद ड्रेस नहीं दिलाने पर एक 13 वर्षीय नाबालिग ने आत्मदाह कर लिया. नाराज नाबालिग ने घर के आगे दरवाजे बंद कर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. नाबालिग की चीख सुनकर परिजनों ने उसे अस्पताल ले गए. लेकिन सौ प्रतिशत जली नाबालिग ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

जमीन के लिए रिश्ते दफन: चाचा ने भतीजों पर फेंका पेट्रोल, लगाई आग, हालत गंभीर

पिता के ड्रेस न दिला पाने से नाराज थी नाबालिग


परिवार में खुशी के मौके पर सबने कपड़े खरीदे थे. नाबालिग ने पिता से नीले रंग की ड्रेस दिलाने को कहा. पिता के ड्रेस न दिला पाने से नाराज नाबालिग ने अपनी जान दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details