मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 20, 2020, 8:33 PM IST

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी दूर करने के लिए गायत्री परिवार करेगा अनुष्ठान, गायत्री मंत्र का होगा जाप

अखिल विश्व गायत्री परिवार कोरोना महामारी से निपटने के लिए 1 जून से अनुष्ठान करेगा. अनुष्ठान में लाखों लोग शामिल होकर गायत्री मंत्र का जाप करेंगे.

Gayatri Mantra will be recited
गायत्री मंत्र का होगा जाप

खरगोन। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. डॉक्टर दिन-रात वायरस की दवाई बनाने में जुटे हैं. महामारी से निपटने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार 1 जून से महामारी से निजात दिलाने के लिए अनुष्ठान करने जा रहा है. गायत्री परिवार के संतोष पाटीदार ने बताया कि पुराने जमाने मे महामारियों से निपटने के लिए ऋषि-मुनि धार्मिक अनुष्ठान करते रहे थे. इसी प्रक्रिया को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने इस आज भी जिंदा रखा है.

गायत्री मंत्र का होगा जाप

सामूहिक अनुष्ठान का महत्व आज भी है. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए गायत्री परिवार एक साल तक अनुष्ठान करेगा. इस आयोजन में लाखों लोग शामिल होंगे. अनुष्ठान में रोज 11 माला गायत्री मंत्र का जाप होगा और एकादशी को 10 माला, रविवार को 15 माला और नवरात्री में 24 माला गायत्री मंत्र का जाप होगा.

नवरात्रि और शुक्ल पक्ष के दिन 108 माला गायत्री मंत्र का जाप होगा. बता दें कि हवन में गायत्री मंत्र की आहुति दी जाएगी. खरगोन में 1 हजार एक सौ लोग शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details