मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायत्री परिवार ने स्वास्थ्य संवर्धन एवं परिवार प्रबंधन पर आयोजित की कार्यशाला - कार्यशाला का आयोजन

खरगोन में स्वास्थ्य संवर्धन एवं परिवार प्रबन्धन गायत्री परिवार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें दैनिक दिनचर्या से जुड़ी जानकारियां दी गई.

Gayatri family held workshop on health promotion and family
स्वास्थ्य संवर्धन एवं परिवार पर आयोजित की कार्यशाला

By

Published : Dec 29, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 10:49 AM IST

खरगोन। शनिवार को श्रीराम स्मृति वन में स्वास्थ्य संवर्धन एवं परिवार प्रबन्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में त्रीव रोग, दीर्घ रोग और घातक रोगों के समाधान के लिए दैनिक दिनचर्या से जुड़े सूत्रों की जानकारी दी गई.

गायत्री परिवार ने स्वास्थ्य संवर्धन एवं परिवार पर आयोजित की कार्यशाला

शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मानव में देव, धरती पर स्वर्ग का अवतरण, व्यक्ति, परिवार और समाज कैसे श्रेष्ठ बने, ये गायत्री परिवार का मूल अभियान है. इसी के लिए हमारे रचनात्मक अभियान को साथ में लेकर ये आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सनावद तहसील के 500 जोड़े आये हुए हैं.

कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे परिवार का प्रबंधन होना चाहिए. आज के दौर में लाइफ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हो रही है, लेकिन फिर भी लोग दुखी है. हमारी जिंदगी कैसे खुशहाल बने, इसके लिए दंपतियों को संकल्प कराया जयेगा. इसका मूल सूत्र है प्यार और सहकार से भरा हुआ पूरा परिवार धरती का स्वर्ग है.

खण्डवा से आई रश्मि सोनी ने कहा कि माताजी गुरुदेव की मंशा थी कि नारी शक्ति आगे आये, नारी आगे नहीं आएगी और काम नहीं करेगी तो परिवार स्वास्थ्य नहीं रहेगा. आज के समय में महिलाओं को आगे आना बहुत जरूरी है. वहीं इस मौके पर विधायक सचिन बिरला ने श्रीराम स्मृति वन पर प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लिए भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपये की घोषणा की है.

Last Updated : Dec 29, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details