खरगोन। कुंदा तट स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी सिद्धिविनायक भगवान गणेश का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है. हर साल गणोशोत्सव के दौरान करीब पांच हजार भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते थे, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते कम ही लोग आ रहे हैं.
दरअसल कुंदा नदी तट पर स्थित भगवान सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की धूम है. हालांकि कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार एहतियात बरते जा रहे हैं. मंदिर को मनमोहक रूप से सजाया गया है.