मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनमोहक रूप से सजाया गया बप्पा का दरबार, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु - Siddhivinayak Lord Ganesha

खरगोन जिले में कुंदा नदी के तट पर स्थित भगवान गणेश के मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहता है. गणेशोत्सव के चलते मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जो लोगों का मन मोह लेती है.

bappas-court-is-adorable-in-khargone
मनमोहक रूप से सजा बप्पा का दरबार

By

Published : Aug 27, 2020, 1:18 PM IST

खरगोन। कुंदा तट स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी सिद्धिविनायक भगवान गणेश का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है. हर साल गणोशोत्सव के दौरान करीब पांच हजार भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते थे, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते कम ही लोग आ रहे हैं.

मनमोहक रूप से सजा बप्पा का दरबार

दरअसल कुंदा नदी तट पर स्थित भगवान सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की धूम है. हालांकि कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार एहतियात बरते जा रहे हैं. मंदिर को मनमोहक रूप से सजाया गया है.

भगवान सिद्धि विनायक गणेश जी का प्रतिदिन आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है. मंदिर में गणेश जी के साथ माता रानी, भोले नाथ और पास ही संकट मोचन हनुमान भी विराजमान हैं.

मंदिर के मनमोहक दृश्य को देखने और भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. बता दें कि सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में सुबह 5:00 बजे काकड़ आरती की जाती है, जिसमें कई श्रद्धालु शामिल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details