मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: 20 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नि हुए फरार, पीड़ित ने एसडीओपी से लगाई गुहार - धोखाधड़ी

नगर में स्थित छह समूहों से जुड़ी लगभग 60 महिलाओं ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. महिलाओं का कहना है कि उनके समूह से जुड़ी एक महिला ने बेटी की शादी की गुहार लगाकर लगभग 20 लाख रुपये एकत्रित किये थे.

महिलाओं के साथ हुई 20 लाख की ठगी

By

Published : Apr 22, 2019, 8:29 PM IST

खरगोन। भीकनगांव में एक दंपति के द्वारा महिलाओं से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने बेटी के विवाह के नाम पर शहर के छह सक्रिय समूहों से लगभग 20 लाख रुपये उधार लिए थे. जिसके बाद सोमवार की सुबह ये दंपति फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

महिलाओं के साथ हुई 20 लाख की ठगी

नगर में स्थित छह समूहों से जुड़ी लगभग 60 महिलाओं ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. महिलाओं का कहना है कि उनके समूह से जुड़ी एक महिला ने बेटी की शादी की गुहार लगाकर लगभग 20 लाख रुपये एकत्रित किये थे. लेकिन सुबह से ही महिला अपने समेत परिवार के साथ फरार है.

महिलाओं ने बताया कि शबाना अपनी बेटी की शादी के लिए सभी से मदद की गुहार लगा रही थी. सदस्यों ने उस पर भरोसा कर उसे लोन भी दिया था. मंगलवार को फरार महिला ने समूह के सदस्यों से साप्ताहिक किश्त के रुपये भी इकट्ठा कर लिए थे. जिसके बाद मंगलवार रात को शबाना अपने परिवार के साथ ताला लगाकर बिना किसी को कुछ बताये गायब हो गई. जिसके बाद समूह की महिलाएं थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की.

वहीं पीड़ित महिलाओं ने अनु विभागिय अधिकारी पुलिस राजाराम अवास्या को एक शिकायत पत्र देकर मामले की जांच हेतु निवेदन किया. अनुविभागीय अधिकारी ने महिलाओं को मामले की जांच का आश्वाशन दिया और थाना प्रभारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.

महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बंधन बैंक भीकनगांव, एसकेएस खरगोन, भारत फाइनेंस, स्वआधार खरगोन, आईएफसी भीकनगांव आदि में ऋण का आवेदन किया गया था. इस समूह की प्रमुख शबाना पति अनीस ने सदस्यों से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर लेकर उनके खातों में 5 से 30 हजार रुपये तक की राशि स्वीकृत होकर जमा होना की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details