खरगोन।महाराष्ट्र के शिर्डी -पुणे मार्ग पर गुहा चिचोली के पास रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में खरगोन शहर के चार लोगों की मौत हो गई. इससे पूरे शहर में शौक का माहौल है. सोमवार को सभी शवों को खरगोन लाया गया. इस दौरान परिजनों सहित रिश्तेदारों और परिचितों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय सौमित्र नगर निवासी स्वर्गीय डॉ. दीपक तारे के घर जैसे ही एक मासूम सहित एक ही परिवार के तीन शव पहुंचे तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई इस घटना से दुखी था.
मां पत्नी और बेटे को दी मुखाग्नि एयर बैग खुलने से बची एक की जान :सात माह के मासूम पोते लुनय तारे, मां प्रतीक्षा तारे और दादी रंजना तारे की एक साथ निकली शवयात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. तीनों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर किया गया. इस दौरान हादसे में एयर बैग खुलने से बचे विपुल तारे ने एक साथ मां, पत्नी और बेटे का अंतिम संस्कार किया. दरअसल, रविवार को तारे परिवार के लोग शिर्डी दर्शन कर पुणे जा रहे थे. इस दौरान शिर्डी से राहुरी की तरफ जाते समय सामने से आ रही महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दर्दनाक एक्सीडेंट में तारे परिवार के तीन सदस्य सहित ड्रायवर जगदीश राठौर की मौत हो गई.
डॉक्टर तारे परिवार की प्रतिष्ठा पूरे जिले में :दुर्घटना रविवार की दोपहर साढे तीन बजे की बताई जा रही है. सड़क हादसे में बेटा विपुल तारे एयर बैग खुल जाने से बच गया. बताया जा रहा है की विपुल और प्रतीक्षा पुणे में नौकरी करते हैं. मेटरनिटी लीव के बाद विपुल अपनी पत्नि और मां को मासूम बेटे के साथ पुणे वापस ड्यूटी ज्वाइन कराने ले जा रहा था. इस दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गौरतलब है की तारे परिवार के मुखिया डाक्टर दीपक तारे की मौत पिछले वर्ष कोरोना काल मे हो गई थी. खरगोन के पास कुकडोल गांव के निवासी तारे परिवार पर लगातार दुख का पहाड़ टूट रहा है. स्वर्गीय दीपक तारे की खरगोन मे अपनी प्रतिष्ठा थी. स्वर्गीय तारे गरीब वर्ग का निःशुल्क इलाज करते थे.
बैतूल जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौके पर मौत, 25 से ज्यादा घायल
एक साथ निकली तीन शवयात्रा से माहौल गमगीन :तारे परिवार की एक साथ निकली शवयात्रा के दौरान शहर में शोक छा गया. परिजन मृदुल तारे ने बताया कि विपुल और बहू पुणे में काम करते थे, जो रविवार को खरगोन से पुणे के लिए रवाना हुए. इस दौरान महाराष्ट्र के अहमदनगर के समीप कार दुर्घटना हो गई. विपुल और बहू प्रतीक्षा एवम मां रंजना कार में सवार थे, मां रंजना, बहू प्रतीक्षा और सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई.