मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़, 16 पिस्टल ओर 3 जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार - खरगोन क्राइम न्यूज

खरगोन जिला पुलिस ने हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय स्तर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 16 देसी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए है.

Four accused arrested in khargone
खरगोन अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Mar 14, 2022, 9:19 PM IST

खरगोन। खरगोन जिला पुलिस ने हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय स्तर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 16 देसी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए है.

देश भर से लोग खरीदने आते हैं हथियार
खरगोन जिले में बनने वाले अवैध देसी पिस्टल एवं देसी कट्टे क्वालिटी के नाम से देश भर में प्रसिद्ध है, जिन्हें खरीदने के लिए देश भर से लोग खरगोन जिले में आते रहते हैं एवं पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार भी करती रहती है.

रॉयल चोर! महज 20 सेकेंड में बुलेट चोरी कर लेते हैं शातिर बदमाश, डेमो देखकर चकराया पुलिस का सिर, सिर्फ रॉयल एनफील्ड ही चुराते हैं

महाराष्ट्र एवं पंजाब के चार आरोपी गिरफ्तार
खरगोन के कसरावद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र एवं पंजाब के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 देसी पिस्टल एवं देसी कट्टे भी जब्त किए हैं. साथ ही इन आरोपियों के पास से तीन जिंदा कारतूस भी जब्त हुए हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध लोग कसरावद में गणगौर बावड़ी के पास बैठे हैं. जिस पर एएसपी ग्रामीण जितेंद्र सिंह पवार के नेतृत्व में एसडीओपी और टी आई की टीम को लगाया एवं घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्त में लिया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

- सिद्धार्थ चौधरी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details