मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कलेक्टर से की अवैध रेत उत्खनन की शिकायत - खरगोन न्यूज

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर इलाके में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Former Minister Vijayalakshmi Sadhau
पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ

By

Published : Feb 11, 2021, 2:13 PM IST

खरगोन। महेश्वर के नर्मदा बेल्ट में अवैध रेत का उत्खनन जोरों पर चल रहा है. जो किसी से छुपा नहीं है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री और महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने शासन और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन और प्रशासन ठेकेदार के साथ मिलकर अवैध खनन कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ
नहीं हुआ की सीमांकनपूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि महेश्वर क्षेत्र के नर्मदा पट्टी में हो रहे रेत के अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई सीमांकन नहीं किया गया है और ना ही दिशा निर्देश है. जिसके मन में जहां आता है वहीं से खोदना शुरू कर देते हैं.कई गांव के निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासपूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बताया कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिसमें अवैध उत्खनन की कई बातें सामने आई है. जिसमें ठेकेदार का दम था महेश्वर से छिंदवाड़ा के लिए जाता है. यह 13 घंटे में छिंदवाड़ा जाकर दो बार वापस आता जाता है. डंपर ड्राइवर भी वही इतना लंबा सफर कैसे करता है.विधानसभा में लगाएंगे प्रश्नपूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने आने वाले विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान अवैध रेत के उत्खनन लेकर सवाल उठाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details