खरगोन।महेश्वर तहसील की ग्राम पंचायत लाड़वी की एक गौशाला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ी हुई है. न तो वहां पर गौवंशों के लिए चारा है और न ही पानी की व्यवस्था. मंगलवार शाम गौशाला में एक गोवंश की मृत होने की जानकारी सामने आई, जिसको मीडिया ने उछाला. कायदे से तो जानकारी के बाद तुरंत अधिकारियों को मौके पर पहुंचना चाहिए था, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी जहमत नहीं उठाई. लेकिन जब इस बात की जानकारी पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को मिली तो वे मौके पर पहुंची और मुआयना किया. साथ ही अव्यवस्थाओं पर खेद व्यक्त करते हुए, कलेक्टर को फोन लगाकर गौशाला की अव्यवस्थाओं की जानकारी दी.
जिम्मेदार अधिकारियों की लगाई क्लास
गौशाला का मुआयना करने के बाद पूर्व मंत्री डॉ साधौ ने SDM मिलिंद ढोके को फोन पर गौशाला की जानकारी देकर उन्हें गौशाला पहुंचने को कहा. लेकिन वे खरगोन में मौजूद नहीं थे, जिस कापण जनपद सीईओ मीना झा गौशाला पहुंची. जनपद सीईओ को पूर्व मंत्री ने गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर तगड़ी क्लास लगाई, जिसके बाद सीईओ ने गौशाला में पर्याप्त चारा और बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही. वहीं नगर परिषद मण्डलेश्वर ने तुरंत पानी का टैंकर भेज कर गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था भी की. इसके अलावा गौवंश के स्वास्थ्य को लेकर पशु चिकित्सक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
दो महीने पहले हुआ गौशाला का लोकार्पण
दो महीने पहले ही गौशाला का 24 घंटे मे दो बार लोकार्पण हुआ था. पहले दिन में पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने गौशाला का लोकापर्ण किया. फिर 24 घंटे बाद ही क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने बाकायदा उद्घाटन किया. लेकिन उसके बाद किसी ने यहां की सुध नहीं ली.