खरगोन। कसरावद के करोंदिया में बुधवार को तालाब में 3 बच्चों के डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है इसी बीच पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव करोंदिया पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारों से मिल कर दुख जताते हुए उन्हें सात्वांना दिया. सचिन यादव ने पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.
तीन बच्चों की डूबने से हुई थी मौत, पूर्व मंत्री ने सरकार से मांगा मुआवजा - पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव
खरगोन जिले के करोंदिया स्थित तालाब में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद पूर्व मंत्री ने पीड़ितों के घर जाकर शोक व्यक्त किया और मदद का आश्वासन दिया है.
पीड़ितों से मिले पूर्व मंत्री
मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, सरकार से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाए.