खरगोन। चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं का चुनावी दौरा लगातार जारी है. एक तरफ सीएम शिवराज तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा क्षेत्रों में जाकर ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को खरगोन के हरसूद पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान कमलनाथ ने मंच से कहा कि सभी अधिकारी और नेता समझ लें कल के बाद परसो आता है. पूर्व सीएम ने कहा कि कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं 2030 का मॉडल है.
बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है:पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हरसूद के लोगों के साथ इंसाफ नहीं हुआ है. पूर्व में हरसूद विकास और व्यापार का केंद्र था, लेकिन आज हरसूद क्या है? ये कुपोषण की राजधानी बन गई है, यहां भ्रष्टाचार की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश लूट और अवैध उत्खनन का प्रदेश बन गया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की ऐसी हालत कर दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह, जिनकी झूठ की मशीन चलती है, अब तो ये डबल स्पीड से चल रही है, क्योंकि उनके आखिरी पांच महीने बचे हैं. ये सोच रहे हैं की जो घोषणा कर रहे हैं, इससे इनके पाप धुल जाएंगे, लेकिन इनके पाप का घड़ा तो भर चुका है.