खरगोन।कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद जिले में तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया. फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल खरगोन और दिव्य एफसी सनावद के बीच खेला गया.
खरगोन: फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ - फुटबॉल टूर्नामेंट खरगोन
खरगोन जिले में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा आयोजित की गई. जिसमें आज दो मैच खेले गए.
![खरगोन: फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ football competition begins in khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10012569-585-10012569-1608978272869.jpg)
तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
फुटबॉल स्पर्धा में मुख्यातिथि विधायक रवि जोशी और अध्यक्षता सीएसपी नीरज चौरसिया ने की. विधायक ने मैच से पहले खिलाड़ियों का परिचय लिया. सीएसपी नीरज चौरसिया ने फुटबाल को किक मारकर शुभारंभ किया. टूर्नामेंट का पहले मैच में रॉयल खरगोन ने सनावद एफसी को 2-0 से हराया. वहीं दूसरा मैच भीकनगांव एफसी और नरेंद्र एफसी सनावद के मध्य खेला गया. दूसरे मैच में भीकनगांव एफसी ने सनावद एफसी को 3-0 से हराया.