मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंदा नदी में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त, देजला-देवड़ा बांध हुआ ओवरफ्लो - खरगोन न्यूज

लगातार बारिश से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई है. बाढ़ आने से देजला-देवड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है.

कुंदा नदी में बाढ़

By

Published : Aug 9, 2019, 2:57 PM IST

खरगोन। जिले में लगातार हो रही बारिश से जिलेभर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भगवानपुरा में बुधवार से शुरू हुई बारिश की झड़ी से वनांचल क्षेत्र तरबतर हो गया है. भारी बारिश से जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं तेज बारिश से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई है.

कुंदा नदी में बाढ़

कुंदा नदी में बाढ़ आने से देजला-देवड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है. इससे शहर में कुंदा नदी पर बने दोनों पुल जलमग्न हो गए हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से उद्गम स्थल सिरवेल महादेव का झरना भी लबालब होकर गिर रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में बुधवार से ही मूसलधार बारिश जारी है. वहीं नगर गौमुख नदी उफान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details