मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Remdisiver कालाबाजारी: 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 हैं अस्पताल में technician

खरगोन में रेमडिसिवर इंजेक्शन बेचने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पांच में से दिलीप और रोहित पाटीदार जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वह इंदौर के अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन का काम करते हैं.

Five accused arrested with Remdisiver injection
रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 10:50 AM IST

Updated : May 20, 2021, 11:07 AM IST

खरगोन। आपदा को अवसर बनाकर कोरोना मरीजों के उपचार में आने वाले रेमडिसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले 5 आरोपियों को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 इंजेक्शन भी जब्त किए है. पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देश पर कोरोना महामारी में संक्रमित मरीजों के इलाज में उपयोगी जीवनदायी दवाईयां और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर नजर रखने के साथ-साथ उसे रोकने के लिए निर्देशित किया गया था. जिस पर एसपी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में एएसपी जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी अनुभागों के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देशित किया गया था. जिस पर थाना प्रभारी बलकवाडा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कसरावद फाटा पुलिया के पास 3 संदिग्ध रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े हैं. सूचना पर फौरन एक्शन लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया.

रेमडिसिवर इंजेक्शन के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

Remdesivir case: कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट से मांगा इस्तीफा

तलाशी में इजेक्शन मिले

जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो सचिन नाम के आरोपी के कब्जे से 3, अभिषेक और हर्ष के पास से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटर साईकल जब्त की है. जब तीनों बदमाशों को थाने लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने 25 हजार रुपये दिलीप पाटीदार और उसके साथी रोहित पाटीदार से खरीदना बताया, जिसे यह तीनो 5000/- रूपये कीमत बढ़ाकर 30 हजार रूपये में जरूरतमंद लोगों को बेचते थे. जब पुलिस ने दिलीप और रोहित पाटीदार के बारे में पता लगाया तो पुलिस को पता चला कि यह दोनों इंदौर के अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन का काम करते हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

दो बदमाश इंदौर के अस्पताल में हैं ओटी technician

दिलीप पाटीदार को आरोपियों की निशानदेही पर इंदौर के दावा बाजार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की तलाशी के वक्त उसके कब्जे से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन को जब्त किया है. इसके साथ ही दिलीप पाटीदार की निशानदेही पर रोहित पाटीदार को देवगुराडिया मंदिर के पास पकड़ा, पुलिस को उसके पास से भी 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं. जब पुलिस ने रोहित और दिलीप पाटीदार से पूछताछ की तो बदमाश दिलीप पाटीदार ने बताया कि वो दोनों इंदौर के अस्पताल में ओ.टी टेकनिशियन का काम करते हैं और जरूरत पड़ने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराते हैं.

आरोपियों से जब्त इंजेक्शन और कंपनी का नाम

क्रमांक कंपनी का नाम इंजेक्शन का नाम जब्त इंजेक्शन की संख्या
1 Sunfarma RemWin 02
2 Zydus Remdac 04
3 Hetro Covifor 01
4 Cipla Cipremi RTU 01
5 Mylan Deserm 04

Last Updated : May 20, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details