खरगोन। जिले में पुलिस ने सनावद में बड़वाह की शराब फैक्ट्री में डकैती करने की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को हथियारों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
शराब फैक्ट्री में डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार, नकदी के साथ हथियार जब्त - पांच आरोपी गिरफ्तार
खरगोन मे पुलिस ने शराब फैक्ट्री में डकैती करने की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार और नकदी भी बरामद की गई है.
शराब फैक्ट्री में डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर सेंधवा के कुछ बदमाश चांदनी पूरा सनावद में शराब फैक्ट्री में डाका डालकर भारी नकदी लूटने का प्लान बना रहे थे. थाना प्रभारी ने जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गया आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में देसी कट्टे व नकदी भी बरामद की गई. एएसपी शशिकान्त कनकने ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सेंधवा, कुक्षी, कसरावद सहित दूसरी लूट की वारदात कबूली है.
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:42 PM IST